जुबिली स्पेशल डेस्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोपियां के घने जंगलों में कई आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक विशेष अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है।
यह कार्रवाई हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य घाटी में सक्रिय आतंकियों का सफाया करना है। अब तक इस ऑपरेशन के तहत कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का दावा- 5 भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए, भारत ने क्या कहा
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित…
सेना ने तीन बेहद ख़तरनाक आतंकियों की पहचान कर उनके पोस्टर भी सार्वजनिक स्थानों पर लगाए हैं। इन आतंकियों पर 20 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। सुरक्षाबल उन्हें पकड़ने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।
फिलहाल, शोपियां में चल रही इस मुठभेड़ में किसी आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।बता दे कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर के 14 परिजन मारे गए हैं, जिनमें उसकी बहन भी शामिल है।