जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले, 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच बीच में ही रोक दिया गया था।
अब जब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया है, तो बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक, लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी। बचे हुए 17 मैच देश के 6 अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
19 मई को लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा जबकि 27 मई को आरसीबी और लखनऊ का मुकाबला लखनऊ के इकाना में खेला जायेगा।
आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा।