जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट को सोमवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
उनके इस फैसले के साथ यह साफ हो गया है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर न विराट कोहली नजर आएंगे और न ही रोहित शर्मा, जिन्होंने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने हालांकि फिलहाल वनडे क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई है।
इससे पहले ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में एक के बाद एक सीनियर खिलाड़ियों के हटने से भारतीय टीम के अनुभवहीन मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ना तय है।
36 वर्षीय विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेला था। उस दौरे पर भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी और विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा का बल्ला भी पूरी तरह खामोश रहा था। दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ उस सीरीज़ में रन बनाने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
कोहली का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता इंग्लैंड में अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज़ के लिए टीम का चयन करने की तैयारी में हैं। ऐसे में विराट का अचानक लिया गया संन्यास बीसीसीआई के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति खड़ी कर सकता है।
गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब उनके टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट एक नए युग की ओर बढ़ रहा है।
विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली आठ में से सात बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए थे। कोहली ने हाल ही में आरसीबी के एक पॉडकास्ट में बताया था कि अब वह शायद ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाएंगे