जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है, जो आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और INDIA गठबंधन के बीच बदलाव की संभावना को जन्म दे सकता है। साक्षी महाराज के अनुसार, अखिलेश यादव और उनका परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
साक्षी महाराज ने कहा, ‘आपका परिवार BJP में आ जाएगा’
बीते दिनों अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में यह दावा किया था कि साक्षी महाराज बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि “जब चाहेंगे, तब अखिलेश यादव और उनका परिवार बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर अखिलेश और उनका परिवार भाजपा में नहीं आते तो वे एनडीए (NDA) में शामिल हो जाएंगे।
‘मैं यादव परिवार का मुखिया हूं’
साक्षी महाराज ने अपने बयान में यह भी कहा, “मैं यादव परिवार का मुखिया हूं और अखिलेश यादव के परिवार से मेरा गहरा नाता है।” इस तरह के बयानों से यह संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में अखिलेश यादव और उनका परिवार बीजेपी या NDA में शामिल हो सकते हैं।
जाति जनगणना पर भी दिया बयान
साक्षी महाराज ने इस दौरान जाति जनगणना को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं ओबीसी समाज से ताल्लुक रखता हूं, और ओबीसी समाज का मुझ पर बड़ा एहसान है। पीएम मोदी किसी के दबाव में नहीं आते, लेकिन मैंने जाति जनगणना के लिए प्रयास जरूर किया।”
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर’ में ढेर हुए थे ये 5 बड़े आतंकवादी, लिस्ट में कई खतरनाक आतंकी शामिल
INDIA गठबंधन पर असर डाल सकता है
साक्षी महाराज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां तेज हो रही हैं। उनका बयान इस बात को भी मजबूती से पेश करता है कि INDIA गठबंधन में दरार आ सकती है, और यह भाजपा और एसपी के बीच भविष्य में किसी बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत हो सकता है।