जुबिली स्पेशल डेस्क
रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाह्ते हैं । विराट कोहली ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है।
बताया जा रहा है कि विराट का पूरा फोकस अब वन डे क्रिकेट पर रहेगा और 2027 में होने वाले वन डे विश्व कप को जीतकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं।
फिलहाल उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट छोडऩे का फैसला किया है। उनके इस फैसले से थोड़ी हैरानी हो रही है क्योंकि रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की खासकर बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है।विराट कोहली के लिए हाल की टेस्ट सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था और दोनों ही सीरीज में विराट रन बनाने के लिए तरस रहे थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट ने बताया गया है कि कोहली इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट में भविष्य पर विचार कर रहे हैं।
दौरे पर पहले टेस्ट में शतक जडऩे के बाद कोहली ने बाकी मैचो में बेहद खराब बल्लेबाजी की थी। इसके बाद विराट पर दबाव बन रहा था।
उधर बीसीसीआई ने विराट को अभी संन्यास न लेने की सलाह दी है और कहा है कि अपने फैसले पर विचार करें लेकिन अभी तक विराट ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।
विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली आठ में से सात बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए थे। कोहली ने हाल ही में आरसीबी के एक पॉडकास्ट में बताया था कि अब वह शायद ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाएंगे