जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तनाव आखिरकार निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था।
पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस बार जवाब कड़ा और सीधा होगा—और वही हुआ।
ये भी पढ़ें- “ऑपरेशन सिंदूर” पर जानें अमेरिका से लेकर चीन तक किस देश ने क्या कहा
ये भी पढ़ें-Operation Sindoor : भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर…
बीती रात भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक सटीक एयरस्ट्राइक अंजाम दी, जिसे नाम दिया गया – “ऑपरेशन सिंदूर”। इस हमले की खास बात यह रही कि भारत ने केवल आतंकवादी अड्डों को ही निशाना बनाया, पाकिस्तान की सेना या नागरिक ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।
https://twitter.com/tanay_chawda1/status/1919865204285804753
तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की त्रिसेना ने गुप्त रूप से और अत्यधिक समन्वय के साथ कार्य किया। खुफिया एजेंसियों से मिली ठोस जानकारी के आधार पर 6-7 मई की रात लगभग 2 बजे यह कार्रवाई की गई।
पहलगाम हमले का बदला। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया। रात 1.30 बजे करीब 24 मिसाइल दागी गईं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक– करीब 30 लोगों की मौत की सूचना है। लश्कर और जैश के ठिकानों पर बमबारी हुई है। pic.twitter.com/IvXbHpW15t
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 7, 2025
आतंकियों के गढ़ तबाह, नागरिकों की पुष्टि
भारत के हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के स्थानीय नागरिकों ने खुद भारत के इस जवाबी हमले की पुष्टि की है। बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा बनाए गए वीडियो में विस्फोट की आवाजें, जलते ठिकाने और अफरा-तफरी के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं।
मसूद अज़हर का ठिकाना तबाह।
पाकिस्तान में दहशत का माहौल #OperationSindoor pic.twitter.com/MvqVRRtl7f— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) May 6, 2025
“ऑपरेशन सिंदूर” ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की ओर खींचा है। जबकि कुछ देशों ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ कदमों का समर्थन किया है, अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने की अपील की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
