जुबिली न्यूज डेस्क
न्यूयॉर्क। फैशन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट मेट गाला 2025 का आयोजन सोमवार रात न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में धूमधाम से हुआ। इस साल मेट गाला की थीम थी ‘Superfine: Tailoring Black Style’, जिसमें ब्लैक डैंडिज़्म और मेंसवियर परंपरा को सेलिब्रेट किया गया।
भारतीय सितारों ने बिखेरा जलवा
इस बार मेट गाला में कई भारतीय सितारों ने अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा।
-
शाहरुख़ खान ने डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के खास आउटफिट में रेड कार्पेट पर कदम रखा। उनके गले में ‘K’ अक्षर का हार सबकी नजरों में छा गया।
-
दिलजीत दोसांझ ने महाराजा लुक में एंट्री की। सिर पर पगड़ी, हाथ में तलवार और रॉयल अंदाज में दिलजीत ने सबका दिल जीत लिया।
-
कियारा आडवाणी ने अपनी पहली मेट गाला अपीयरेंस में खास संदेश दिया। उन्होंने ‘मिनी हार्ट’ प्लेट और बेबी बंप के साथ भावुक पल साझा किया।
-
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सफेद रंग के मैचिंग आउटफिट में किसी परी-कथा की जोड़ी की तरह नजर आए।
अन्य ग्लोबल स्टार्स की एंट्री
मेट गाला के रेड कार्पेट पर रिहाना ने भी सबको चौंका दिया। उन्होंने मार्क जैकब्स के डिजाइन किए गए सूट ड्रेस में अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। वहीं, डायना रॉस सिल्वर केप में उतरीं, जिस पर उनके परिवार के नाम कढ़ाई से लिखे हुए थे।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में बड़ा आईपीएस फेरबदल: 14 अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले गए
जेंडाया और अन्ना सवाई दोनों ने मिलते-जुलते व्हाइट थ्री-पीस सूट में थीम के अनुरूप अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, साबरीना कारपेंटर ने नो-पैंट्स लुक के साथ सभी का ध्यान आकर्षित किया।
थीम और प्रदर्शनी पर खास फोकस
इस साल की थीम ‘Superfine: Tailoring Black Style’ को लेकर फैशन इंडस्ट्री में काफी चर्चा रही। प्रदर्शनी में 18वीं सदी से लेकर आधुनिक समय तक के ब्लैक फैशन और डैंडिज़्म को दिखाया गया।
मेज़बानों की दमदार मौजूदगी
मेट गाला 2025 के सह-अध्यक्षों में कोलमैन डोमिंगो, लुईस हैमिल्टन, ए$एपी रॉकी और फैरेल विलियम्स शामिल रहे। वहीं, लेब्रोन जेम्स ने मानद सह-अध्यक्ष के रूप में आयोजन में हिस्सा लिया।
फैशन, संस्कृति और बयानबाजी का संगम
मेट गाला 2025 ने एक बार फिर फैशन को सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों से जोड़ते हुए एक खास संदेश दिया। इस आयोजन में ना केवल फैशन इनोवेशन देखने को मिला, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और पहचान पर भी रोशनी डाली गई।