जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने आज, 5 मई को एक बंद दरवाजों के पीछे बैठक बुलाई है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा परिषद भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श करेगी। हालांकि, बंद कमरे में होने वाली इस बैठक के विवरण सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे।
पाकिस्तान ने UNSC में क्या कदम उठाया?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि उसने पहलगाम हमले और क्षेत्रीय हालात के बारे में सुरक्षा परिषद को जानकारी देने का फैसला किया है। बयान के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार को इस बैठक के लिए पहल करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमले पर अजय राय का सवाल-जवाब कब देगा राफेल?
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जो 2019 के पुलवामा हमले के बाद से सबसे घातक हमला माना जा रहा है।