जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से शिकस्त देकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। हालांकि मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
वायरल वीडियो में कथित तौर पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच समाप्त होने के बाद की एक घटना को दिखाया गया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो माहौल सामान्य है, खिलाड़ी हंसी-मजाक कर रहे हैं, लेकिन अचानक कुलदीप यादव रिंकू सिंह को हल्के से थप्पड़ मारते हुए दिखाई देते हैं।
हालांकि शुरुआत में रिंकू सिंह मुस्कुराते हैं, लेकिन जैसे ही कुलदीप दोबारा ऐसा करते हैं, रिंकू का चेहरा गंभीर हो जाता है और वह कुलदीप की ओर नाराज़गी से देखते हैं।
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत क्या होती है, ये वीडियो में स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह दृश्य सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
https://twitter.com/DM_20_12/status/1917279173007077886
गौरतलब है कि आईपीएल के हर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते हैं, हंसी-मजाक और सौहार्दपूर्ण बातचीत करते हैं, लेकिन इस वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया है। कुछ लोग इसे मस्ती भरी नोकझोंक मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे खिलाड़ी के आत्म-सम्मान से जोड़कर देख रहे हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
फिलहाल दोनों खिलाड़ियों या उनकी टीमों की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना होगा कि क्या यह मामला केवल एक मजाक था या वाकई में कोई तनातनी का संकेत है।
गौरतलब है कि रिंकू सिंह और कुलदीप यादव दोनों उत्तर प्रदेश से आते हैं और घरेलू क्रिकेट में वर्षों से एक-दूसरे के साथ खेल चुके हैं।
दोनों के बीच मैदान के बाहर अच्छी दोस्ती भी रही है, और कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें व मजाकिया टिप्पणियां साझा करते रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजनों में भी दोनों खिलाड़ियों को आपस में हँसी-मजाक करते देखा गया है।
2008 की यादें ताजा
इस वायरल वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2008 की उस कुख्यात घटना की याद दिला दी है, जब मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने मैच के बाद मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। उस समय श्रीसंत की आंखों में आंसू आ गए थे और मामला इतना बढ़ गया था कि बीसीसीआई को हरभजन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाना पड़ा था।
हालांकि हरभजन और श्रीसंत की घटना एक गम्भीर विवाद बन गई थी, वहीं कुलदीप-रिंकू का मामला अब तक किसी आधिकारिक बयान में विवाद नहीं माना गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों घटनाओं की तुलना की जा रही है। कई यूज़र्स कह रहे हैं कि “इतिहास खुद को दोहरा रहा है”, हालांकि कुछ इसे सिर्फ एक हल्की-फुल्की नोकझोंक मान रहे हैं।