जुबिली न्यूज डेस्क
करनाल | कश्मीर की हसीन वादियां, नई-नई शादी की खुशियां और भविष्य के सपनों से भरा दिल—लेकिन कौन जानता था कि कुछ ही पलों में सब खत्म हो जाएगा। नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो हनीमून पर पत्नी के साथ पहलगाम गए थे, आतंकी हमले में शहीद हो गए। हमले के बाद उनके अंतिम संस्कार के वक्त जो दृश्य सामने आया, वो पूरे देश को रुला गया।
“हमें तुम पर गर्व रहेगा”
शहीद विनय की पत्नी हिमांशी स्वामी ने अंतिम विदाई के वक्त पहले अपने पति को गले लगाया, फिर फफक कर रो पड़ीं। लेकिन चंद पलों बाद उन्होंने हिम्मत दिखाई—आँखों में आंसू, होठों पर ‘जय हिंद’, और हाथ में सैलूट।”हमें तुम पर गर्व रहेगा…”ये शब्द एक नई नवेली दुल्हन के नहीं, एक वीर सैनिक की पत्नी के थे।
#WATCH दिल्ली: भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। pic.twitter.com/RSsBOgoCg6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
16 अप्रैल को हुई थी शादी
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को ही हुई थी। वे हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे और केरल के कोच्ची में उनकी पोस्टिंग थी। शादी के तुरंत बाद वे पत्नी के साथ हनीमून मनाने पहलगाम गए थे, जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया। विनय को सिर्फ़ इसलिए गोली मारी गई क्योंकि वो भारतीय सेना में थे।
“शहनाइयों से मातम तक का सफर 7 दिन में”
जिस घर में एक हफ्ते पहले तक शादी की खुशियां थीं, वही घर आज मातम में डूबा है। हिमांशी की हाथों की मेहंदी अभी भी नहीं छूटी, लेकिन उसकी जिंदगी उजड़ गई। विनय के बूढ़े माता-पिता भी बेसुध हैं। पूरे गांव और देश ने अश्रुपूरित आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
भारत सरकार एक्शन में
हमले के बाद से देशभर में गुस्सा है। 26 लोगों की मौत और कई घायल। आतंकियों ने टारगेट कर पर्यटकों को मारा—धर्म पूछकर गोली चलाई।गृह मंत्री अमित शाह खुद कश्मीर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर तत्काल भारत वापसी की है। देश मांग कर रहा है—“अब चुप नहीं रह सकते!”
ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, जानें क्या कहा
शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि
उनकी शहादत सिर्फ एक सैनिक की नहीं, एक पति की, एक बेटे की, और एक भारतीय की है।