जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। लोकसभा में बिल पेश होने से पहले ही राजनीतिक दलों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने बिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।
TDP नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि देशभर के मुस्लिम इस बिल पर नजर गड़ाए हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि करीब 9 लाख एकड़ वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, जिन्हें हटाने के लिए यह बिल जरूरी है। इसलिए, उनकी पार्टी इसका पूरा समर्थन करेगी।

हाल ही में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने कहा कि TDP सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में सरकारी आदेश के कारण विवाद खड़ा हुआ था, जिससे वक्फ बोर्ड का कामकाज ठप हो गया था, लेकिन उनकी सरकार ने आते ही उस आदेश पर रोक लगाई।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की रक्षा के साथ-साथ वंचित मुस्लिम परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए भी काम करेगी। अब जब वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश होने वाला है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य दल इस पर क्या रुख अपनाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
