जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज से हो रहा है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। ये मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं जबकि इस दौरान केकेआर ने 20 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि 14 में आरसीबी को जीत नसीब हुई।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी

कोलकाता-बैंगलोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
संभावित XII: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम
संभावित XII: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					