जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वापसी के बाद पहली बार कांग्रेस के समक्ष संबोधन दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की योजनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों के लिए अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और वैश्विक सहयोग को मजबूती देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक प्रगति को प्राथमिकता देगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए भारत सहित अन्य देशों पर एक बार फिर निशाना साधा और 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “चीन, भारत, ब्राज़ील, मैक्सिको और कनाडा जैसे कई देश हमारे मुकाबले ज्यादा टैरिफ़ लगाते हैं।”
ट्रंप ने भारत को लेकर क्या कहा?
विशेष रूप से भारत का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने कहा कि “भारत ऑटो उत्पादों पर 100 प्रतिशत से भी ज्यादा टैरिफ़ लगाता है।”राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, “चीन हमारे मुकाबले इन उत्पादों पर दो गुना टैरिफ़ लगाता है, जबकि दक्षिण कोरिया का टैरिफ़ चार गुना ज्यादा है। हालांकि हम दक्षिण कोरिया को सैन्य और अन्य मदों में काफी मदद करते हैं।”
ये भी पढ़ें-IND vs AUS Semifinal : विराट का बल्ला बोला, शमी की गेंदें गरजी, भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा
उन्होंने स्पष्ट किया, “यह स्थिति दोस्तों और विरोधियों दोनों द्वारा अपनाई जा रही है, जो अमेरिका के लिए उचित नहीं है। इसलिए हम 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ़ लागू करने जा रहे हैं। जिन देशों ने टैरिफ़ लगाए हैं, हम भी उतना ही टैरिफ़ लगाएंगे।”
ट्रंप ने यह भी कहा, “हम इसे एक अप्रैल से लागू करना चाहते थे, लेकिन उस दिन अप्रैल फुल बनाने का आरोप अपने सिर नहीं लेना चाहता, इसलिए 2 अप्रैल को यह निर्णय लिया है।”
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					