जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना की गाड़ी पर फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने तुरंत सुरक्षा बढ़ाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

यह घटना एलओसी (लाइने ऑफ कंट्रोल) के पास स्थित राजौरी इलाके में हुई, जहां पहले भी पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है। सेना की गाड़ी पर यह फायरिंग उस समय की गई जब वह इलाके में गश्त कर रही थी। फिलहाल, इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें-बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा, बताई वजह
भारतीय सेना ने इस हमले के तुरंत बाद इलाके में सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए और आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से इस तरह के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे इलाके में शांति और सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
