जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती को लेकर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मायावती अब ठीक से चुनाव नहीं लड़ती हैं। उनके इस बयान से राजनीति में हलचल मच गई है। मायावती ने राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी, जबकि अब बहुजन स्वाभिमान मंच ने इस बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस पर मायावती का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस मंच ने लखनऊ में कई पोस्टर लगाए हैं, जिनमें कांग्रेस पर दलितों को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।

पोस्टरों में कांग्रेस पर मायावती के अपमान का आरोप लगाया गया और कहा गया कि राहुल गांधी अपनी दोगली नीति के जरिए दलितों को भ्रमित कर रहे हैं। इन पोस्टरों में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के उस बयान पर भी निशाना साधा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। उदित राज का यह बयान भी विवादों का हिस्सा बन चुका था।
पोस्टरों में लिखा है, “मायावती जी का अपमान नहीं सह सकता हिन्दुस्तान.. राहुल गांधी जी, बहुत हो चुका आपकी दोगली नीति, एक तरफ अनुसूचित जाति के लोगों का वोट पाने के लिए दलितों के हितैषी बनने का दिखावा करते हो, तो दूसरी तरफ अपनी पार्टी के नेताओं से मायावती का गला घोंटने का ऐलान कराते हो। यह अपमान पूरे देश के दलित समाज का अपमान है। माफी मांगो, नहीं तो दलित समाज आपको सबक सिखाएगा।”
राहुल गांधी ने रायबरेली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, “हम चाहते थे कि कांग्रेस, सपा और बसपा एक साथ चुनाव लड़ें, लेकिन मायावती साथ नहीं आईं। हमें इससे काफी दुख हुआ। अगर हम साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो नतीजे कुछ और होते।” उन्होंने यह भी कहा कि मायावती अब चुनाव ठीक से नहीं लड़तीं।
ये भी पढ़ें-हाथरस कांड: न्यायिक जांच रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीन चिट, 121 लोगों की हुई थी मौत
इस बयान के बाद मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी, कांग्रेस पर दिल्ली में बीजेपी की बी टीम बनने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की वजह से दिल्ली में भाजपा की जीत हुई। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					