जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे होगा. नए सीएम कैबिनेट सदस्यों के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारी शुरू हो गई है.

शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी. बैठक में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय होगी. बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे.दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियों, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को इस बैठक में फाइनल किया जाएगा.
बीजेपी ने हासिल की है बड़ी जीत
बीजेपी ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में आई है. बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की. वहीं आप को 22 सीटें मिली. विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को हुई थी. अब विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री के शपथ में हो रही देरी पर सवाल उठा रही है.
सीएम पद की रेस में कौन-कौन?
मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं. इसके साथ ही पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
