जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में भद्दे कमेंट के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अब माफी मांग ली है। सोमवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनका कमेंट गलत था और वह हास्यास्पद नहीं था, इसलिए वह सभी से माफी मांगते हैं।
![]()
रणवीर हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पैरेंट्स के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी।
वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यूट्यूबर रणवीर ने मांगी माफ़ी
मशहूर यूट्यूबर रणवीर ने अपने वायरल वीडियो को लेकर माफ़ी मांगी है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा था। मुझे माफ़ कर… pic.twitter.com/SxyNkqTBIV
— AajTak (@aajtak) February 10, 2025
मुझे माफ कर दीजिए
वीडियो में रणवीर ने कहा, “जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट में कहा, वो नहीं कहना चाहिए था। मुझे माफ कर दीजिए।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा कमेंट न तो सही था और न ही फनी था, मैं कॉमेडी में माहिर नहीं हूं। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मैंने जो कहा, उसके लिए मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, मैं बस माफी चाहता हूं।”
रणवीर ने यह भी कहा कि परिवार को कभी भी बेइज्जत नहीं किया जाना चाहिए और उन्होंने इस पूरे मामले से यह सीखा कि उन्हें अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग बेहतर तरीके से करना चाहिए। उन्होंने वादा किया कि वह भविष्य में और बेहतर होंगे। साथ ही, रणवीर ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि विवादित क्लिप को वीडियो से हटा दिया जाए।
ये भी पढ़ें-प्रयागराज में चरमराई व्यवस्था, सफाई के मुद्दे पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
रणवीर और शो में मौजूद समय रैना सहित अन्य लोगों के खिलाफ पहले मुंबई और फिर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई थी। दिल्ली के एक वकील ने शो के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत की और इसे बैन करने की मांग की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
