जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर आज यानी शुक्रवार 7 फरवरी को बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टरों में कहा गया है कि 27 में अखिलेश आएंगे।

यहां बाद साल 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की हो रही है। इसके साथ ही लिखा गया है कि कि 32 में भव्य अर्धकुम्भ कराएंगे विशेष। यानी 2032 में प्रयागराज में होने वाले अर्धकुम्भ को लेकर बात कही गई है, जिसे अखिलेश यादव भव्य तरीके से अंजाम देंगे।
बता दें कि अभी प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। समाजवादी पार्टी लगातार महाकुम्भ में कथित अनियमितताओं को लेकर सरकार को घेर रही है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नगरी में मची भगदड़ को लेकर भी अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर हैं।
ये भी पढ़ें-महंगी ईएमआई से मिलेगी राहत, RBI ने रेपो रेट में की एक चौथाई फीसदी की कटौती
अखिलेश यादव ने बार-बार कहा है कि भगदड़ में अपनी जाव गंवाने वाले लोगों का असली आंकड़ा सरकार छिपा रही है। उन्होंने संसद को मौजूदा सत्र में भी इस संबंध में अपनी बात रखी और सरकार से मृतकों का असली आंकड़ा सामने रखने को कहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
