जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 12वीं के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. उसकी मौत ने स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि उसने अपनी खुदकुशी के पीछे एक टीचर को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र ने अपने फोन में खुदकुशी से पहले एक वीडियो शूट किया था जिसमें वह अपने टीचर पर आरोप लगा रहा है कि वह उसे प्रताड़ित कर रहे थे और शराब पीने का दबाव बना रहे थे. इस वीडियो में छात्र ने सरकार और पुलिस से अपील की है कि वे शिक्षा व्यवस्था में सुधार करें क्योंकि उसकी तरह और भी बच्चे मौत की ओर जा सकते हैं. बच्चा कोलारास में ट्रेन के आगे ट्रैक पर खड़ा हो गया था. लोको इंजीनियर ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाया लेकिन लड़के की जान नहीं बचाई जा सकी.
बच्चे को गंभीर हालत में गवालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी वहां मौत हो गई. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को बच्चे का रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला. इसमें वह अपने स्कूल के एक टीचर पर आरोप लगा रहा था कि वह छात्रों के बीच शराब को बढ़ावा दे रहे थे और उनपर कम से कम एक बार बीयर पीने का दबाव डाल रहे थे. इस वीडियो के आधार पर जांच चल रही है.
उसने यह भी आरोप लगाया कि टीचर अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन लेने का दबाव डालते थे और धमकाते थे कि अगर वे नहीं माने तो परीक्षा में अच्छे ग्रेड नहीं देंगे. मामले की जांच कोलारास पुलिस और जीआरपी कर रही है. जीआरपी ऑफिसर ने अस्पताल में बंटी का बयान दर्ज करने की कोशिश की लेकिन गंभीर हालत होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पाया.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					