जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन रूम से वृद्ध महिला बाहर निकली तो परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद दूसरे टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, वहीं अस्पताल प्रशासन कुछ अलग ही सफाई दे रहा है.

सूचना के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो चलने फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. महिला का एक्स-रे किया गया तो पता लगा कि उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर है, जिसपर डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी. परिजनों ने उसे सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया.
अस्पताल में भर्ती होने के बाद बुजुर्ग महिला के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया गया, लेकिन जब महिला ऑपरेशन के बाद बाहर आई तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों का आरोप है कि फ्रैक्चर उनके बाएं पैर में था, लेकिन डॉक्टर ने उनके दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया. जैसे ही इस बात की भनक अस्पताल प्रशासन को लगी. आनन-फानन में महिला को दोबारा ऑपरेशन के लिए ले जाया गया और फिर जाकर उनके बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया.
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे दिल्ली वालों का बड़ा तोहफा
डॉक्टर के इस कारनामे की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. घटना के बाद ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी के पांडेय मौके से गायब हो गए. फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ अलग ही सफाई दे रहा है. संचालक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया, जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था, उसे निकाला गया. हालांकि परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
