जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िया-उर रहमान बर्क़ के संभल शहर में स्थित आवास पर गुरुवार की सुबह प्रदेश के बिजली विभाग की एक टीम पहुँची थी. जानकारी के अनुसार, इस टीम ने सांसद के आवास पर लगे मीटर और अन्य उपकरणों की जांच की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

खबरों के मुताबिक़ सांसद के आवास पर बिजली के इस्तेमाल में अनियमितता पाई गई है. पूरे मामले पर संभल के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, हम केवल बिजली के लोड की गणना कर रहे हैं.
वहीं ज़िले की एसडीएम वंदना मिश्र ने कहा बिजली चोरी के ख़िलाफ़ यह हमारा एक नियमित अभियान है. हमें पहले से यह जानकारी मिली थी कि बिजली का कनेक्शन सही से नहीं लगा है और नियमों का पालन भी सही से नहीं हो रहा है.
बिजली चोरी की एफ़आईआर दर्ज
जांच के बाद संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ पर बिजली चोरी की एफ़आईआर दर्ज हुई है. राज्य विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जांच करने के लिए पांच अधिकारी गए थे. उसमें दो एसडीओ और दो जेई थे.
ये भी पढ़ें-Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, खुलते ही औंधे मुंह गिरा
सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने कहा, “पहले घर का ताला नहीं खोला जा रहा था और चेकिंग नहीं करने दी जा रही थी. अब उनके ख़िलाफ़ सरकारी काम में बाधा डालने की एफ़आईआर लिखाई जा रही है. उनके आवास में दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन थे. एक सांसद के नाम पर और एक उनके दादा के नाम पर. उनके ख़िलाफ़ बिजली चोरी की एफ़आईआर कराई गई है.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
