जुबिली न्यूज डेस्क
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के एक बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। लालू ने सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा था कि वो ‘आंख सेंकने’ जा रहे हैं। इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने लालू की कड़ी आलोचना की है। बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने रबड़ी देवी से जोड़ते हुए मामले को ‘नयन सुख’ तक लेकर चली गईं।

दरअसल, लालू यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह आंख सेंकने जा रहे हैं। इसके बाद वह सरकार बनाएंगे। इस बयान के बाद से ही बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बीजेपी नेताओं ने लालू के इस बयान को महिला विरोधी बताते हुए निंदा की है। बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने लालू के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लालू यादव इतने वरिष्ठ नेता हैं, सीएम रह चुके हैं। उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मुख्यमंत्री रही हैं। उनकी बेटी भी सांसद हैं।
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि मैं लालू यादव से पूछना चाहती हूं कि जब उनकी पत्नी राबड़ी देवी सदन में आती हैं या जब वह मुख्यमंत्री थीं तो क्या उनका भी लोग नयन सुख लेते हैं? उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच महिलाओं का अपमान है। जहां महिला का अपमान होता है तो वह विश्व का संहार करती है। आरजेडी का अंत अब नजदीक है।

उपेंद्र कुशवाहा भी हुए हैरान
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी लालू के बयान पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लालू यादव खुद ऐसी बातें क्यों कहते हैं। कहने के बाद मुझे आश्चर्य होता है कि क्या उन्हें एहसास है कि वह वास्तव में क्या कह रहे हैं। वह वरिष्ठ हैं और राजनीति में बेहद अनुभवी हैं। किसी का राजनीतिक रूप से विरोध करना एक बात है, लेकिन उनके जैसे कद के किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा बयान अकल्पनीय है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
