जुबिली स्पेशल डेस्क
अपनी मांगी को लेकर किसान एक बार फिर सडक़ों पर है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 101 किसानों का एक समूह आज एक बार फिर से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है और प्रशासन उनको रोकने की भी पूरी तैयारी कर चुका है।
पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों रोकने के दौरान किसानों का आज फिर दिल्ली कूच, रोकने के लिए तैयार है पुलिस और अर्धसैनिक बलशुक्रवार को आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना पैदल मार्च रोकने का फैसला किया था लेकिन आज एक बार फिर मार्च करने का फैसला किया है।
ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है।किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मार्च निकालने की तैयारी में है। प्रशासन और पुलिस दोनों अलर्ट है।
किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं. वे केंद्र पर अपने मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत शुरू करने का भी दबाव बना रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
