जुबिली स्पेशल डेस्क
जसप्रीत बुमराह (चार विकेट), मोहम्मद सिराज (दो विकेट) और हर्षित राणा (एकविकेट) की घातक गेंदबाजी ने भारत को पहले टेस्ट मैच में वापसी करा दी।
इन तीनों गेंदबाजों ने दिन का खेल समाप्त होने के तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन सात विकेट गिरा दिये है और वह अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 83 रन पीछे है।

इससे पूर्व भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच भारत में शुरू हो गया है। टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की हालत पतली नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करले का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया 150 रन के स्कोर पर ढेर हो गई है।
पर्थ की उछाल भरी पिच पर टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल पूरी तरीके से नाकाम रहे।
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने परी की शुरुआत की लेकिन यशस्वी जयसवाल को शून्य के स्कोर पर मिशेल स्टार्ट पवेलियन भेजा।
उनके आउट होने के बाद देवदत्त पड़िकल भी खाता नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर चलते बने। 14 रन के स्कूल पर टीम इंडिया ने दो अहम विकेट गवा दिए थे।
उसके बाद सबकी नज़रें टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर थी लेकिन उन्होंने भी निराश किया। हेजलवुड की एक बाहर जाती हुई गेंद से विराट कोहली ने छेड़खानी करने की कोशिश और जिसका नतीजा ये हुआ कि कोहली को 5 रन के स्कोर पर ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा।
उसे वक्त इन इंडिया का स्कोर 32 रन था। विराट की आउट होने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 47 रन तक पहुंचाया।
केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद ध्रुव जुयाल भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 14 के स्कोर पर चलते बने। भारत की आधी टीम 51 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी।
उसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे हैं नीतीश रेड्डी ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 41 रन किया हम पारी खेल के टीम के स्कोर को 100 के ऊपर पहुंचा। वही पंत ने 37 रन की अहम पारी खेली। दोनों के अलावा नीचे कम के बल्लेबाजों ने कोई खास योगदान नहीं दिया और टीम इंडिया 150 रन की स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
जोश हेजलवुड ने चार जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को दो दो विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेज़लवुड
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					