जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के नौ जिलों में बुधवार यानी 20 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों में शराब की दुकानें स्कूल भी बंद रहेंगी. यूपी की नौ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर ये फैसला लिया गया है.

दरअसल यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में इन सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज समेत सार्वजनिक छुट्टी की ऐलान किया गया है. इस दौरान स्कूलों बंद रहेंगे. लेकिन ये छुट्टी पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं होगी. ये छुट्टी सिर्फ उन्हीं नौ जिलों में रहने वाली है जिन पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ताकि वोटर्स अपने वोट आसानी से डाल सके.
इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए गये हैं. ऐसे में जिन लोगों की चुनावों में ड्यूटी लगी है या फिर वो किसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े उनके अलावा सभी लोगों को सामान्य कार्यों से अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वो अपने मतदान क्षेत्र में वोट डाल सकें और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके. इसके अलावा इन जिलों में शराब की दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया है ताकि किसी वजह से वोटिंग प्रभावित न हो सके.
ये भी पढ़ें-जब ब्राजील में PM मोदी से मिलीं मेलोनी और बोलीं आपसे मिलकर…
इन नौ जिलों में रहेंगी छुट्टी
बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, करहल, फूलपुर, मझवां, सीसामऊ और कटेहरी सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसे देखते हुए गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, फूलपुर, मझवां, कानपुर शहर और अंबेडकर नगर में छुट्टी रहेगी. हालांकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में जस के तस काम जारी रहेगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
