जुबिली न्यूज डेस्क
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कार्यकारिणी को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने यह कदम पार्टी में नई नेतृत्व व्यवस्था को प्रोत्साहित करने और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से उठाया।

सुखबीर के इस्तीफे की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने अपने एक्स अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा, इस्तीफा सौंपते समय सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे नेतृत्व पर विश्वास जताया और मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे पूरा समर्थन और सहयोग दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण की आवश्यकता है और वह इसके लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।
बादल परिवार और अकाली दल का जुड़ाव
सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं और उन्होंने पिछले एक दशक से अधिक समय तक शिअद का नेतृत्व किया। उनके कार्यकाल में पार्टी ने कई चुनौतियों का सामना किया, जिनमें पंजाब में बदलते राजनीतिक समीकरण और किसान आंदोलन के दौरान शिअद की भूमिका पर सवाल शामिल हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
