जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने महज तीन घंटे के अंदर अलग-अलग कारणों से जनपद में तैनात चार निरीक्षकों और तीन उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।
इनमें मल्लावां के कोतवाल और राघौपुर के चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। इनमें मल्लावां के कोतवाल और राघौपुर के चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
लोकल मीडिया की माने तो यूपी के हरदोई जिले की मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की चौकी राघोपुर का एक वीडियो सामने आया था।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो पर गौर करें तो एक युवक महिला के साथ इश्क करता नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एसपी ने मल्लावां कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित करने का फैसला किया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर काफी सवाल उठ रहा था और ये वीडियो
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की चौकी राघोपुर का बताया जा रहा था। इस वीडियो में चौकी के शौचालय के पास एक नवयुवक अधेड़ महिला के साथ रोमांस करता दिखाई दे रहा था। इसके बाद एसपी नीरज कुमार ने इस वीडियो संज्ञान में लिया और इसकी सत्यता की जांच करने का फैसला किया। उन्होंने इसकी जांच की जिम्मेदारी एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार को सौंपी। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी नीरज कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्होंने मल्लावां कोतवाली इंचार्ज अनिल कुमार सैनी और राघोपुर चौकी प्रभारी संजय राय को निलंबित कर दिया। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच कराने के लिए कहा है। इसके अलावा थानाध्यक्ष कासिमपुर अनिल कुमार सिंह को मल्लावां कोतवाली इंचार्ज बनाया है।
मामला दस से बाहर दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो को किसने बनाया है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
