जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में वहां पर महा विकास आघाडी एक बार फिर एकजुट होकर चुनाव लडऩे का दावा कर रही है। हालांकि दूसरी तरफ सत्ता पक्ष को पूरा भरोसा है कि जनता एक बार फिर उनको समर्थन देगी। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा दावा कर वहां की राजनीति में एकाएक हलचल पैदा कर दी है। दरअसल उन्होंने शिवसेना में विभाजन को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है।
उनके अनुसार ये पूरा खेल भारतीय जनता पाटी के ‘शीर्ष नेतृत्व’ के इशारों पर खेला गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ‘शीर्ष नेतृत्व’ के समर्थन से शिवसेना का 2022 में विभाजन हुआ था। इस वजह से महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।
वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव जून 2022 में हुई घटना की पृष्ठभूमि में हो रहे हैं, जब शिवसेना विधायकों के एक वर्ग ने पार्टी अध्यक्ष और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी।
शिवसेना में विभाजन के बाद बगावत का नेतृत्व करने वाले एकनाथ शिंदे ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई और मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
