सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। रणजी के फलक पर उत्तर प्रदेश की टीम अब कुल तीन मुकाबले खेल चुकी है लेकिन उसे अभी तक एक जीत नसीब नहीं हुई है। अपने घरेलू मैदान पर दो मैच खेलकर यूपी ने कुल दो अंक जुटाये।
हालांकि पंजाब के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने की वजह से उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन अंक हासिल कर लिए है। ऐसे में यूपी के अब तीन मुकाबले में पांच अंक हो गए है और वो अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है।
ऐसे में यूपी के पास अब भी नॉकआउट में पहुंचने का मौका है लेकिन पंजाब के खिलाफ यूपी जीत का दावेदार था लेकिन मैच के चौथे दिन पंजाब के बल्लेबाजों ने दम दिखाया और मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हो गई।

इस तरह से यूपी के हाथ से सीधी जीत दर्ज करने का मौका हाथ से निकल गया। पंजाब के खिलाफ चंडीगढ़ के मुल्लांपुर ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के चौथे दिन पंजाब की टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 267 रन बनाकर मेहमान टीम को सीधी जीत दर्ज करने से जरूर रोक दिया। बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर पंजाब के असानी से चौथे दिन इस मैच बचा लिया। इस मुकाबले में शानदार 163 रन बनाने वाले यूपी के माधव कौशिका को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
घरेलू मैदान पर खेले गए दो मुकाबले में यूपी के बल्लेबाजों ने कुछ मौकों पर दम दिखाया लेकिन पंजाब के खिलाफ जब टीम में बदलाव किया गया तो उसका असर टीम पर सकारात्मक पड़ा है।
इसका नतीजा ये रहा कि पहले दो मैचों में पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम रही यूपी की टीम ने पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन 346 रनों की विशाल लीड लेने के बाद मेजबान टीम पर शिकंजा कसा जरूर लेकिन तीसरे दिन पंजाब ने हार टालकर मैच को ड्रॉ करा लिया। पंजाब के बल्लेबाज जसकरन वीर सिंह पॉल ने दूसरी पारी में नाबाद 115 जबकि पुखराज ने नाबाद 91 रन की पारी खेलकर यूपी को उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
पहली पारी में विकेट चटकाने वाले शिवम मावी दूसरी पारी में विकेट लेने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं जबकि शिवम शर्मा, रिंकू सिंह और विजय कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की। दूसरी पारी में यूपी की गेंदबाजी पूरी तरह से फीकी रही। इस वजह से ये मुकाबला यूपी के हाथ से निकल गया।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					