जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान अब से थोड़ी देर में हो सकता है। चुनाव को लेकर एमवीए ने कमर कस ली है और सीटों के बटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने उन्होंने कहा कि आज से हम लोग मिलकर आगे की लड़ाई की शुरुवात कम रहे हैं। इस लडाई में हमारी जीत तय है. उन्होंने कहा कि सभी मुझसे पूछ रहे हैं कि सीएम पद का इस बार चेहरा कौन होगा? यह सवाल मुझसे बार-बार प्रदेश के नेता पूछ रहे हैं।
मैं, कहता हूं, शरद पवार साहब और पृथ्वीराज जी आप जिसे भी सीएम बनाएंगे मेरा समर्थन है। बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकती है। ऐसे में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि सभी मिलकर मजबूती से चुनाव लड़े ताकि बीजूेपी को रोका जा सके।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि उनका दल पूरी तरह से चुनाव लडऩे को तैयार है और उन्होंने यहां तक कहा दिया है कि ‘तुम रहोगे या मैं रहूंगा, इस जिद से चुनावी लड़ाई लडऩी पड़ेगी। हम सबको यह शपथ लेना होगा की हमें उम्मीदवारी मिले या ना मिले, इन्हे (बीजेपी) हराएंगे।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ अपने अनुभव को शेयर करतेहुए कहा कि उनके साथ जब उन्होंने गठबंधन किया था तब बीजेपी के साथ बैठक में हमेशा यह देखते थे की जिसका ज्यादा सीट, उसका सीएम होगा।
तब वो हमारी सीट गिराने के पीछे पड़ जाते थे. यह कोई गठबंधन होगा क्या? मैंने, आज ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाई है। जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने मोदी सरकार का बुरा हाल किया। उससे बुरा हाल इस बार करेंगे। बीजेपी को बता देना है कि देश को भारत सरकार चाहिए न कि मोदी सरकार। अब देखना होगा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कैसे सहमति बनती है, हालांकि ये आसान नहीं होने जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				