जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्रिटेन की रॉयल नेवी के कैप्टन की ‘गंदी’ हरकत का पर्दाफाश हुआ है। मामला प्रकाश में आ गया है और उसके बाद नेवी के कैप्टन और रायल नेवी को बड़ा नुकसान होने की खबर है। जब से ये घटना बाहर आई तब से अधिकारियों के होश उड़ गए है। इसके बड़ा कड़ा एक्शन लिया गया है।
इस मामले में कैप्टन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। रॉयल नेवी पहले ही पनडुब्बी कर्मियों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में अब यह घटनाक्रम और कैप्टन का बर्खास्त होना रॉयल नेवी के लिए बड़ा झटके से कम नहीं है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पनडुब्बी की कमान संभालते समय उसने ऑन ड्यूटी जूनियर महिला कर्मी के साथ न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उसके साथ अश्लील वीडियो भी बनाए।

मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ उसने वीडिया रिकॉर्ड कर अपने दोस्तों के बीच भी शेयर कर दिया है। इस वजह से इस घटना की जानकारी सबको हो गई।
कैप्टन की इस हरकत से हर कोई हैरान है क्योंकि वो देश की रक्षा करने के लिए तैनात की जाते हैं। ब्रिटेन रॉयल नेवी की बड़ी फजीहत हो रही है.द सन से बात करते हुए रॉयल नेवी ने कहा, कि हम सभी तरह के अस्वीकार्य व्यवहार को बहुत गंभीरता से लेते हैं और इनको रोकने के लिए उचित कार्रवाई करते हैं. जो भी शख्स इसमें जिम्मेदार पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई होगी, चाहे उसकी रैंक या स्थिति कुछ भी हो। कुल मिलाकर वहां की मीडिया में इस घटना पर चर्चा खूब हो रही है और लोग इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
