जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में भगदड़ के बीच मथुरा में प्रेमानंद महाराज ने बड़ा फैसला लिया है और इसकी सूचना भक्तों को दे दी गई है. प्रेमानंद महाराज ने मथुरा में अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है.इसके बारे में लेटर जारी कर अपने भक्तों को सूचना दी है.

एक चिट्ठी में कहा गया कि हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदयविदारक व अत्यंत दुखद है जिसमें हम सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है. उपरोक्त घटना के सदंर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पदयात्रा करते हुए रात्रि 2.15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है. कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में दर्शन हेतु खड़े न हों, न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया पद से इस्तीफा, जानें वजह
बता दे कि हाथरस घटना स्थल से सटे गांवों में भी पुलिस सेवादारों की तलाश कर रही है. अभी तक लगभग तीस से ज़्यादा सेवादारों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.यूपी पुलिस बाबा की तलाश में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब पुलिस के सम्पर्क में भी है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
