जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एसएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है।
मामला सुबह 5.25 का बताया जा रहा है। लोकल मीडिया के अनुसार राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंची पुलिस और आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवान की पहचान 25 वर्षीय शत्रुघ्न विश्वककर्मा के तौर पर हुई है लेकिन ऐसा क्यों किया इसके बारे में कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
