जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस और टीएमसी के साथ बातचीत चल रही थी, तभी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन उस वक्त पार्टी ने उनको रोक दिया था लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है और वो चाहते हैं कि उनका इस्तीफा कबूल कर लिया जाये।
अब चुनाव खत्म हो गया तो मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। हालांकि, आलाकमान ने अंतिम फैसला नहीं होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा है।

अधीर रंजन चौधरी 2019 से 2024 तक लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे।बंगाल के बहरामपुर की लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे लेकिन उनके अरमानों का पानी तब फिर गया जब टीएमसी नेता और क्रिकेटर यूसुफ पठान ने 80 हजार से अधिक वोटों से पराजित कर दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
