जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के द्वारा ज्यादा तव्व्जों नहीं मिलने से काफी नाराज है।
पंजाब के पटियाला में उन्होंने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग हटकर एक बैठक की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू और उनके गुट के नेताओं ने एक अहम बैठक कर कांग्रेस के लिए एक बार फिर नई मुश्किल पैदा कर दी है। पता चला है नवजोत सिंह सिद्धू के गुट ने फैसला किया है कि लोकसभा चुनाव में वो ना तो कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और ना ही किसी भी कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ शामिल होंगे।
ऐसे में कांग्रेस के लिए एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुश्किल खड़ी कर दी है। बीते कुछ महीनों से वो कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की इस बैठक मेंपंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह दुल्लो, पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, जगदेव सिंह कमालू, महेश इंद्र सिंह और भटिंडा देहाती के कांग्रेस इंचार्ज हरबिंदर लाडी समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों को लगता है कि पार्टी को जब जरूरत होती है तो वो उनको याद करती है लेकिन चुनाव के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पूरे तौर पर अनदेखी की जाती है।
इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी तय करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू से किसी भी तरह का कोई चर्चा नहीं की लेकिन अब चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार सिद्धू के साथ संपर्क साध प्रचार के लिए रैलियां करने का निवेदन कर रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों की नाराजगी है कि जब नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के रैलियां कर रहे थे तब सिद्धू की रैलियां आयोजित कराने वाले कई नेताओं को बेवजह पार्टी से निकाल दिया गया। इसलिए उनको अब इस तरह का कदम उठाना पड़ा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
