जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी कांड के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है. ऐसे में अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सुपरस्टार से मिलने उनके घर आए हैं.वहीं सुपरस्टार से मिलने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि’ हमने सलमान जी को कहा है की हमारी पूरी सरकार उनके साथ है. हम इस केस के पूरी जड़ तक जाएंगे.

आगे ऐसी कोई घटना ना हो उसकी भी हमारी जिम्मेदारी रहेगी. मुंबई में पूरी तरह से अंडर्वल्ड ख़त्म हो गया है. यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी. सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सैक्यूरिटी मिली है. जिस किसी ने भी यह किया है हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे.
फायरिंग के बाद फोन पर की थी बात
फायरिंग की घटना के बाद एकनाथ शिंदे ने एक्टर सलमान खान से फोन पर बातचीत की थी. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया था और मुंबई पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर दबंग खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया था. वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जब जानकारी सामने आएगी तो आप लोगों को दी जाएगी, अटकलबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
