जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दो दिन पहले उनके घर के बाहर किसी ने फायरिंग कर दी थी।
इस मामले को लेकर पुलिस काफी एक्टिव हो गई थी और अब जानकारी मिल रही है कि फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी मिल रही है कि दोनों आरोपिययों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है और दोनों को आज मुंबई लाया जायेगा और पूछताछ की जायेगी।
सुपरस्टार को लेकर ने सिर्फ सरकार बल्कि पूरा देश काफी चिंतित था और उनका पूरा समर्थन कर रहा है। वहीं अब सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
शिंदे सरकार ने इस मामले पर काफी चिंता जाहिर की थी और सख्त नजर आ रही है ताकि आगे ऐसा कोई घटना न हो।

इससे पहले साल 2023 में बॉलीवुड के दबंग कहे जानें वाले सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों का सिलसिला थम का नाम नहीं रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान को ऐसी ही धमकी दी थी। बिश्नोई के निशाने पर सिर्फ सलमान खान नहीं हैं, बल्कि उन्हें भाई मानने वाली राखी सावंत भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और राखी को एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें कहा गया है कि सुपरस्टार को मुंबई में ही मार दिया जाएगा।
बता दे कि वही पुलिस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि सलमान खान को लेकर यूरोप से धमकी भरा मैसेज आया था। उसमें लिखा था कि सलमान खान भाई-भाई करता फिरता है। अब तेरा भाई भी तुझे नहीं बचा पाएगा। ये भी मत समझना कि दाऊद या फिर कोई भाई तुझे बचा लेगा। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तूने जो कहा वो भुलाया नहीं जा सकता है। इसका सबक तो तुझे पक्का मिलेगा।
जिस देश में भागना चाहता है, भाग जा लेकिन मौत को कोई वीजा नहीं चाहिए होता है। इस मैसेज में सलमान खान का जिक्र किया गया है।
इसके बाद सरकार काफी सतर्क हो गई थी और सलमान खान को सुरक्षा मुहैया करायी गई थी और आज सुबह तीन राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और अब पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
