लखनऊ। ट्रिपल सेवन व डीएडी स्पोर्ट्स ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में जीत से पूरे अंक जुटाए।
डीएवी ग्राउंड पर डीएडी स्पोर्ट्स ने मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा (नाबाद 74) की उम्दा पारी से लाइव टीवी एक्सप्रेस को 10 विकेट से रौंद दिया। लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 118 रन बनाए।
मो.फैसल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। डा.पीयूष कुमार कुसुमवाल ने 31 व अरविंद वर्मा ने 15 रन जोड़े। डीएडी स्पोर्ट्स से वरुण श्रीवास्तव ने 3 जबकि सईद, सुमित व फैजान खान ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में डीएडी स्पोर्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 10.5 ओवर में 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक मिश्रा ने 35 गेंदों पर 7 चौके व 5 छक्के से आतिशी 74 रन व सुमित ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में ट्रिपल सेवन ने क्रिकेट बड्डीज को 6 विकेट से हराया। क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदर रजा (53) के अर्धशतक के साथ फखरु जमा (39) च करुणेश उपाध्याय (25) की उम्दा पारी से 7 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया।

ट्रिपल सेवन से मैन ऑफ द मैच एसपी सिंह ने 3 जबकि अमरदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में ट्रिपल सेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाए।
जीत में गुरविंदर सिंह ने 34 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से 54 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा केपी सिंह ने 30, अनिल सिंह ने 27 व अमरदीप सिंह ने 26 रन बनाए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
