जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की सियासत में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। जब से नीतीश कुमार अलग हुए तब से वहां पर सियासी हलचल तेज हो गई है।
जेडीयू और राजद में लगातार टकराव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है। दोनों खेमे से नेता भी सियासी लाभ देखकर पाला भी बदलने का खेल भी खूब चल रहा है।
बिहार की सियासत में शनिवार का दिन काफी राजद के लिए अच्छा कहा जाएगा क्योंकि जेडीयू पार्टी एक विधायक लालू यादव की पार्टी आरजेडी में आ गया। दरअसल पूर्णिया के रूपौली से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा देकर राजद में एंट्री मार ली।
इसके साथ ही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
इसके बाद राजद के X अकाउंट पर बीमा भारती के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर भी शेयर की गई। सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए आरजेडी ने लिखा कि रूपौली, पूर्णिया से मा॰ विधायक एवं बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने आज जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इतना ही नही विश्वासमत के दौरान सदन में पहुंच गई थीं। इसके बाद से उनको लेकर कयास लग रहे थे कि वो नीतीश का साथ छोड़ सकती है। अब उन्होंने नीतीश का साथ छोड़ दिया है और लालू यादव की पार्टी ज्वाइन कर ली है। उनको लेकर कहा जा रहा है वो लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
