जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन लगातार जा रही है। पिछले काफी दिनों से कांग्रेस देश की राजधानी दिल्ली में अपने आंदोलन को लगातार धार दे रहे हैं। हालांकि उनके विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन ले रही है।
अब जानकारी मिल रही है कि किसान अब चार घंटे के लिए रेल भी रोकने की तैयार में है। इसको लेकर किसानों ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा किसानों की मांगों, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी की मांग कर रहे है।
हालांकि सरकार ने इसपर कोई कदम नहीं उठाया है और न ही कोई ठोस जवाब दिया है। इतना ही नहीं सरकार से कई दौर की बातचीत भी हुर्ई लेकिन वो किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है।

किसानों की मांग पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और लोकसभा चुनाव भी बेहद करीब है। इस वजह से किसानों का आंदोलन मोदी सरकार को थोड़ी मुश्किल में जरूर डाल रहा है।
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे। ऐसे में ये देखना होगा कि किसानों के इस कदम पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
