जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शामिल वीर सावरकर की कहानी पर बनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखकर अब लगातार लोगों के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे देश से ब्रिटिश राज को हटाने के लिए हमारे देश के वीरों ने अपनी जान लगा दी थी। रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के इस ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में वीर सावरकर की अपनी एक खास जगह है और इस फिल्म में यही दिखाया गया है। वीर सावरकर को लेकर अंग्रेज सरकार किस कदर परेशान हो उठी थी और वो उन्हें ये एहसास दिला चुके थे कि उन्होंने जो कुछ किया है वो कितना गलत किया है।
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर के किरदार में दिखे हैं और अपने इस रोल को बखूबी जिया है, जिसे देखकर आपको एक पल के लिए लगेगा कि हम उनके बीच ही कहीं मौजूद हैं। रणदीप ने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में जान फूंक दी है। इस रोल के लिए उनके लुक्स में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन भी दिखा है।
22 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म
करीब 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर में भारत को आजादी देने की इस कहानी की झलकियों ने लोगों की उत्सुकता और बेचैनी बढ़ा दी है। अब लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म ‘शहीदी दिवस’ के मौके पर इस साल 22 मार्च को रिलीज होगी।
सावरकर वो है जो आग के समान बाघ हैं
लोगों ने इस ट्रेलर की जी भरकर तारीफ की है। एक ने कहा- स्वातंत्र्यवीर सावरकर वो है जो आग के समान बाघ हैं। एक ने कहा- रणदीप ने क्या परफॉर्मेंस दिया है, आखिरी डायलॉग जबरदस्त है। 2 मिनट 17 सेकंड पर जो ट्रांजिशन दिखा है वह रोंगटे खड़े करने वाला है।
रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म का डायरेक्शन खुद किया
रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद किया है और लीड रोल भी उन्होंने खुद ही निभाई है। रणदीप डायरेक्टर के तौर पर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, जब ये फिल्म अनाउंस हुई थी तो इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से किसी वजह से किनारा कर लिया।
ये भी पढ़ें-SP ऑफिस में युवक ने खुद को लगाई आग, पीड़ित इस बात से था नाराज
जानकारी के अनुसार उनके और रणदीप के बीच क्रिएटिव डिफरेंस था। इतना ही नहीं माजरेकर ने ये भी कहा था कि जब फिल्म बननी शुरू हुई थी तो रणदीप अपने किरदार सावरकर को लेकर ऑब्सेस्ड होने लगे और यही फिल्म से उनके अलग होने की वजह बनी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
