जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश की 15 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे अब सामने आ गए है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वहां पर कांग्रेस के विधाायकों ने पाला बदला है। इस वजह से हालात तो ऐसे बन गए है कि वहां की सरकार भी अल्पमत में आ सकती है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी सपा को कुछ विधायकों ने धोखा दिया है। इसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशी यूपी में जीत गए हैं, जबकि सपा के तीसरे प्रत्याशी को उसके अपने ही खेमे के विधायकों ने बड़ा झटका दिया है।
इसका नतीजा ये हुआ कि यहां बीजेपी ने 8 सीट जीतने में कामयाब हुई तो वहीं सपा को सिर्फ दो सीट से संतोष करना पड़ा है। क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को स्पष्ट फायदा मिला और उसका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया।
किसे मिले कितने वोट
- अमरपाल मौर्य को 38 वोट
- आलोक रंजन को 19 वोट
- जया बच्चन को 41 वोट
- तेजवीर को 38 वोट
- नवीन को 38 वोट
- आरपीएन सिंह को 37 वोट
- रामजी लाल को 37 वोट
- साधना को 38 वोट
- सुधांशु को 38 वोट
- संगीता को 38 वोट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
