जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के कन्नौज में एक युवक ने सरकारी नौकरी की आस टूटने के बाद सुसाइड कर लिया. इतना ही नहीं, युवक ने सुसाइड करने से पहले सभी डिग्रियों को जला दिया और सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया.

आत्महत्या से पहले युवक ने माता-पिता के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें युवक ने जिक्र किया है कि सरकारी नौकरी न मिल पाने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है. आत्महत्या से पहले युवक ने बीएससी के कागज और अन्य डिग्री जला दी थीं. इस बात का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है.
बता दें कि युवक कई सालों से सरकारी नौकरी पाने का प्रयास कर रहा था. परिजनों की मानें तो युवक पुलिस भर्ती पेपर लीक की जानकारी के बाद काफी परेशान था. जानकारी के मुताबिक ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बूढ़पुर्वा गांव की है. युवक की आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक युवक ने कई बार आर्मी और पुलिस भर्ती का एग्जाम दिया था.
युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि क्या फायदा ऐसी डिग्री का, जो एक नौकरी न दिला सके, आधी उम्र पढ़ते-पढ़ते निकल गई. हमने बीएससी के सारे कागज जला दिए हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
