लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस का गठबंधन फाइनल हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस ने अपने साथ कई छोटे दलों को लेने की कवायद तेज कर दी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के खासमखास रहे और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा से अखिलेश यादव की बातचीत फाइनल स्टेज में पहुंच गई है. विधानसभा सत्र के दौरान सीट बंटवारे पर चर्चा हुई थी और अखिलेश यादव और बाबू सिंह कुशवाहा की मुलाकात हुई थी. वहीं कानपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत में भी बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के लोग शामिल हुए थे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				