जुबिली न्यूज डेस्क
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक मामले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आईजीपी लखनऊ में मिलकर अपनी बात कहने का प्रयास किया.

वह आईजीपी गए, जहां उन्हें पहले पुलिस वालों ने प्रधानमंत्री से मिलने की व्यवस्था किए जाने की बात कही किंतु उसके कुछ देर बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती पुलिस जीप में बैठा लिया और उनके गोमती नगर आवास पर लाकर नजरबंद कर दिया.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, जानें क्या कहा
कल अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तमाम साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए पेपर लीक की शिकायतों की जांच करते हुए उनके सही पाए जाने पर मामले में एफआईआर दर्ज करने तथा परीक्षा को निरस्त किए जाने की मांग की थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
