जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना खत्म हो गया है और नवंबर की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही एक नवंबर को करवाचौथ का पर्व भी है और दिवाली भी आने वाली है लेकिन उससे पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है।
इस तरह से महंगाई का बम एक बार फिर आम आदमी पर फूटा है। जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढ़ा दिया है।
1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। अच्छी बात ये हैं कि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
ये पहला मौका नहीं है इसके दामों में इजाफा हुआ है। इससे पहले बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी,लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है।
इतना ही नहीं पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है।

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक
आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था।
अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था। वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी।
कुल मिलाकर देखा जाये तो सिलेंडर के दाम घटते बढ़ते रहते हैं लेकिन इसका असर सीधे तौर पर आम आदमी पर पड़ता है। राजनीति दल भले ही इस मुद्दें को लेकर राजनीति करे लेकिन दामों में इजाफा होने से आम आदमी जेब पर इसका गहरा असर पड़ता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
