जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। पाकिस्तान में इस वक्त हालात बेहद खराब है। दरअसल यहां के आर्थिक हालात बेहद खराब हो चुके हैं। आलम तो ये हैं कि लोग रोटी-रोटी के लिए तरस है।
महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। इस वजह से गरीबी लगाातर बढ़ रही है। अब तो स्थिति ऐसी बन गई है लोग दाने-दाने के लिए लड़ाई करने के लिए उतारू है।
वहीं पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तनातनी किसी से छुपी नहीं है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से वहां की स्थिति बेकाबू हो गई है तो दूसरी ओर अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश के आर्थिक संकट के लिए पूर्व जनरल और न्यायाधीशों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनका देश दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने देश लौटने की तैयारी में है लेकिन देश की मौजूदा स्थिति को देखकर काफी दुखी है। इसके साथ ही शरीफ ने आगामी आम चुनाव में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए 21 अक्टूबर को देश लौटने का एलान भी किया है, जिससे ब्रिटेन में उनका चार साल से अधिक का स्व-निर्वासन समाप्त हो जाएगा।
इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही पाकिस्तान की सियासत में उठापटक का दौर जारी है। इमरान खान लगातार नवाज शरीफ और उनके भाई पर निशाना साध रहे हैं।
इतना ही नहीं सेना पर इमरान लगातार हमला बोल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान में अगर चुनाव होता है तो कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है।
माना जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान में चुनाव कराये जा सकते हैं। इस वजह से शहबाज शरीफ चाहते हैं कि नवाज शरीफ वापस पाकिस्तान लौटे और उनकी पार्टी को जीत दिलाये।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					