जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय हो गई है. लोकसभा में 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं, 10 अगस्त को पीएम मोदी इस पर जवाब देंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा बुलाई गई BAC की बैठक में यह फैसला हुआ. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

दरअसल, नो कॉन्फिडेंस मोशन पर तारीख को लेकर बीते कुछ समय से विपक्ष का लगातार विरोध जारी है. बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने कल से ही चर्चा कराने की मांग की मगर उनकी मांग ना माने जाने पर विपक्षी नेताओं ने BAC की बैठक से वाक आउट किया. हालांकि, लोकसभा स्पीकर की मौजूदगी में ही यह चर्चा की तारीख तय हो गई.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
