जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नकली गारंटी वालों से भी आपको सावधान रहना होगा।
दरअसल पीएम मोदी ने मुफ्त की योजनाओं वाले विपक्ष के वादों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं, उनसे सावधान रहना।

यहां पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता आते हैं मुफ्त की चीजों का वादा करते हैं और फिर सुविधाओं को महंगा कर देते हैं। पीएम मोदी ने कहा, कि गारंटी की इस चर्चा के बीच आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए। ‘
पीएम ने कहा, इन झूठी गारंटी देने वालों का रवैया हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रहा है। पहले जनजातीय युवाओं के सामने भाषा की बड़ी चुनौती आती थी।
लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अब स्थानीय भाषा में पढ़ाई की सुविधा दी गई है। लेकिन झूठी गारंटी देने वाले एक बार फिर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर पाएं।
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह सभी भ्रष्ट और परिवारवादी लोग अब एक साथ आ गए हैं। अब आपको ये सभी जमानत पर रहने वाले लोग एक मंच पर साथ ही दिखाई देंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
