जुबिली न्यूज डेस्क
अगर आप भी पनीर की अलग-अलग डिश टेस्ट करना चाहते हैं. तो आप मिंट पनीर चीज बाइट की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. मिंट पनीर चीज बाइट की रेसिपी बहुत ही आसान है और खाने में इसका स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है. इतना ही नहीं ये बड़ों के साथ बच्चों को भी खूब पसंद आएगी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वादिष्ट मिंट पनीर चीज बाइट को आसान रेसिपी के जरिए मिनटों में तैयार किया जा सकता है आइए जानते हैं मिंट पनीर चीज बाइट की बेहतरीन रेसिपी के बारे में.
मिंट पनीर चीज बाइट बनाने के लिए सामग्री
300 ग्राम कद्दूकस किया हुआ पनीर
½ कप कद्दूकस की हुई चीज
20-25 ताज़े पुदीने के पत्ते
आधा कप चावल का आटा
आधा कप बारीक कटा हुआ प्याज
1-2 बारीक कटी हरी मिर्च
आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
1-2 बड़ा चम्मच ताजा कटा हरा धनिया
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
मिंट पनीर चीज बाइट बनाने की रेसिपी
सबसे पहले किसी बड़े बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर लें. फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक, चिली फ्लेक्स मिक्स कर लें. फिर इसमें चीज एड करें और इसमें हरा धनिया और पुदीना के पत्ते भी मिक्स कर दें. फिर इस मिश्रण में चावल का आटा मिलाएं. अब इन सब चीजों को अच्छे से मैश करते हुए एक साथ मिक्स करें और इसका डो तैयार कर लें. फिर इस डो से एक बड़ी लोई लेकर इसको लम्बा लम्बा रोल कर लें.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने अखिलेश व राहुल को पीछे छोड़, ट्विटर पर जलवा बरकरार
फिर इसके छोटे-छोटे पीस काट लें और हाथों से इसको राउंड शेप देकर बाइट तैयार कर लें. फिर कढ़ाई में तेल लेकर इसको गर्म करें और इन बाइट्स को मीडियम हाई फ्लेम पर डीप फ्राई कर लें. आपके मिंट पनीर चीज बाइट तैयार हैं. आप इनको हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-आदिपुरुष के ट्रेलर में सीता हरण के सीन पर मचा बवाल, मेकर्स ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
